
James Webb Space Telescope : नासा ने दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप लांच किया
2021-12-27 : हाल ही में, अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने नए जेम्स वेब टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है की इस दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप से ब्रह्मांड की उत्पत्ति के रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। ध्यान रहे की यह "हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope)" का स्थान लेगा जिसने 30 साल से अधिक तक विज्ञानियों को अंतरिक्ष की तस्वीरें और अंदरूनी जानकारी उपलब्ध कराईं है।
About James Webb Space Telescope :
# जेम्स वेब टेलीस्कोप को बनाने की योजना और लांचिंग के बीच 20 साल से अधिक का समय लगा है।
# यह पहला टेलीस्कोप जिसे पूरी तरह से फोल्डेबल (मुड़ने लायक) बनाया गया है।
# लांचिंग के बाद अंतरिक्ष में स्थापित होने पर यह खुद को खोलेगा।
# इसके लेंस का व्यास 21 फीट से अधिक है।
# यह धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर अंतरिक्ष में स्थापित होगा।
# यह टेलिस्कोप पुराने हबल से काफी अलग है इसमें खराबी आने पर हबल के विपरीत धरती से ही इसकी मरम्मत की जा सकेगी।
# ये टेलिस्कोप इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम को भी देखने में सक्षम होगा यानी यह बेहद दूर स्थित धुंधले तारों और आकाशगंगाओं को भी साफ देखा जा सकेगा।