
विक्रम मिसरी बने भारत के नए डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर
2021-12-28 : हाल ही में, विक्रम मिसरी (Vikram Misri) को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy National Security Advisor) नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की मिसरी विदेश सेवा के एक अधिकारी हैं। इससे पहले वह चीन में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और यूरोप, अफ्रीका, एशिया व उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय मिशनों में अपनी सेवाएं दी हैं।
About Vikram Misri :
# मिसरी का जन्म श्रीनगर में हुआ था।
# विक्रम ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक होने से पहले सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की।
# उनके पास MBA की डिग्री भी है।
# सिविल सेवा में आने से पहले उन्होंने तीन साल तक विज्ञापन और विज्ञापन फिल्मों के निर्माण में काम किया है।
# मिसरी वर्ष 2012 से 2014 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव थे और 2014 में नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद भी इसी पद पर बने रहे।
# मिसरी ने मई से जुलाई 2014 तक पीएम मोदी के निजी सचिव के रूप में कार्य किया और इसके अलावा वर्ष 1997 में वे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के भी निजी सचिव थे।