
जस्टिन ट्रुडो (Justin Trudeau) कनाडा के प्रधानमंत्री निर्वाचित किये गये |
0000-00-00 : कनाडा की लिबरल पार्टी के नेता जस्टिन ट्रुडो को 19 अक्टूबर 2015 को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। 338 सदस्यीय संसद में लिबरल पार्टी को 189 सीटें प्राप्त हुई। जबकि बहुमत प्राप्त करने के लिए मात्र 170 सीटें आवश्यक थीं। इस विजय के साथ कंजर्वेटिव पार्टी का नौ वर्षों का शासनकाल समाप्त हो गया। विदित हो इससे पूर्व कंजर्वेटिव पार्टी के नेता स्टीफन हार्पर कनाडा के प्रधान मंत्री थे।
चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को मात्र 97 सीटें प्राप्त हुई और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को 28 एवं ब्लॉक क्यूबीकोइस को 9 सीटें प्राप्त हुई। 43 वर्षीय जस्टिन ट्रुडो कनाडा के इतिहास में दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। इससे पूर्व वर्ष 1979 में चयनित 40 वर्षीय जो क्लार्क कनाडा के प्रथम युवा प्रधानमंत्री थे। जस्टिन ट्रुडो पहले एक स्कूल में अध्यापक थे और वर्ष 2008 से संसद के सदस्य हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री पियरे ट्रुडो के पुत्र हैं। जो वर्ष 1984 तक (16 वर्ष) कनाडा के प्रधानमंत्री थे।