
दुर्गा शंकर मिश्रा बने उत्तरप्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव
2021-12-30 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश राज्य में एक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यहाँ मुख्य सचिव आरके तिवारी (RK Tiwari) को हटाकर यह जिम्मेदारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shanker Mishra) को सौंपी गई है। जानकारी के लिए बता दे की मिश्रा उत्तरप्रदेश के 54वें मुख्य सचिव होंगे। वह साल 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं। और इससे पहले मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
उन्होंने कानपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT-K) से इंजीनियरिंग की है और फिर वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली। इसके अलावा, दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र और प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।