
सोमा शंकर प्रसाद बने UCO Bank के नए MD & CEO
2022-01-05 : हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मौजूदा डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सोमा शंकर प्रसाद (Soma Sankara Prasad) को यूको बैंक का नया MD & CEO नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की प्रसाद यहाँ इस पद पर "अतुल कुमार गोयल" का स्थान लेंगे। इससे पहले अतुल कुमार गोयल को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नया MD & CEO नियुक्त किया गया है।
ध्यान रहे की UCO Bank भारत का एक प्रमुख बैंक है और इसका मुख्यालय कोलकाता में है। साल 1943 में स्थापित यूको बैंक एक वाणिज्य बैंक है।