
UP सरकार ने “मैनपुरी सैनिक स्कूल” का नाम बदलकर “जनरल बिपिन रावत” के नाम पर किया
2022-01-08 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल (Sainik School Mainpuri) का नाम बदलकर “जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat Sainik School)” के नाम पर किया है। जानकारी के लिए बता दे की रावत भारत के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) थे जिनकी मृत्यु दिसंबर 2021 में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई थी।
About Sainik School Mainpuri :
# UP के मैनपुरी में नए सैनिक स्कूल (Sainik School Mainpuri) की शुरुआत 01 अप्रैल 2019 को की गई थी।
# 30 अप्रैल 2015 को भारत सरकार रक्षा मंत्रालय और यूपी सरकार के बीच हुए MoA के बाद इस स्कूल की नींव रखी गई थी।
# इस स्कूल का पहला बैच 22 जुलाई 2019 को शुरू किया गया था।