
प्रो. रघुवेंद्र तंवर को भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
2022-01-14 : हाल ही में, प्रोफेसर एमेटरिटस और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय (KU) के रजिस्ट्रार डॉ. रघुवेंद्र तंवर (Raghuvendra Tanwar) को भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR), नई दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यहाँ प्रो. तंवर का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से आगामी तीन सालों के लिए होगा। ध्यान रहे की प्रो. तंवर विभाजन अध्ययन एवं जम्मू कश्मीर के क्षेत्र में विश्वविख्यात विशेषज्ञ हैं तथा इन क्षेत्रो में उनकी कई पुस्तकें तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में कई शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
About ICHR :
# भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) का प्राथमिक लक्ष्य और उद्देश्य ऐतिहासिक अनुसंधान को बढ़ावा देना और दिशा देना और फोस्टर के उद्देश्य और वैज्ञानिक लेखन को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है।
# ICHR की स्थापना 27 मार्च 1972 को हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।