Forgot password?    Sign UP
National Startup Day : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष 16 जनवरी को मनाने की घोषणा की

National Startup Day : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिवर्ष 16 जनवरी को मनाने की घोषणा की


Advertisement :

2022-01-17 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे भारत में प्रतिवर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup Day) के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य स्टार्टअप के कल्चर को भारत के दूर-दराज के इलाके तक पहुँचाना है। पाठकों को बता दे की स्टार्टअप कंपनी एक ऐसी कंपनी होती है जिसने नया कामकाज शुरू किया है। वहीं जिसमे कुछ लोग साथ मिलकर कंपनी की नींव रखते हैं जिसे "इनक्युबेशन" कहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ने कहा की, सरकार के अलग-अलग विभाग, मंत्रालय युवाओं और स्टार्टअप्स के साथ संपर्क में रहते हैं। सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक युवाओं को नई खोज करने का मौका देने की है। इन्नोवेशन को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी की वजह से Global Innovation Index में भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है। साल 2015 में ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स में भारत 81वें नंबर पर था, अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है।

Provide Comments :


Advertisement :