
‘सारा गिल’ बनी पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर
2022-01-20 : हाल ही में, 23 वर्ष की ‘सारा गिल (Sara Gill)’ पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनी है. सारा ने कराची के जिन्ना मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज से MBBS अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की है। फ़िलहाल वह पाकिस्तान में किन्नरों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन से भी जुड़ी हैं। पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ट्रांसजेंडर आबादी के सशक्तिकरण के कदम उठाए गए हैं। उनका ट्रांसजेंडर नागरिकों के रूप में पंजीयन शुरू किया गया है।
पिछले वर्ष पाकिस्तान के किन्नरों के लिए मुल्तान में विशेष स्कूल खोला गया है। किन्नरों ने इसमें पहली बार प्रवेश लिया। इस स्कूल में नर्सरी से माध्यमिक कक्षा तक की पढ़ाई के प्रबंध किए गए हैं।