
केंद्र सरकार ने इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को स्थानांतरित करके ‘सुभाष चंद्र बोस’ की प्रतिमा स्थापित की
2022-01-24 : हाल ही में, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर PM मोदी ने दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम मूर्ति (Subhash Chandra Bose Hologram Statue) का अनावरण किया। ध्यान रहे की नेताजी की प्रतिमा जब तक तैयार नहीं हो जाती, तब तक उसकी जगह होलोग्राम मूर्ति उसी जगह स्थापित रहेगी। नेताजी की प्रतिमा इंडिया गेट पर बनी छतरी में लगाई जाएगी। फ़िलहाल इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति को हटाकर नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय किया गया है।
About Subhash Chandra Bose Statue :
# नेताजी की प्रतिमा को ओडिशा के प्रसिद्ध मूर्तिकार "अद्वैत गडनायक" द्वारा बनाया जा रहा है।
# यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची होगी।
# यह जेट ब्लैक ग्रेनाइट में उकेरी जाएगी।