Forgot password?    Sign UP
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी


Advertisement :

2022-01-27 : हाल ही में, आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 13 नए जिलों के गठन को मंजूरी दी है, जिसके अनुसार अब राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 26 हो जाएगी। हालांकि इसकी पूरी प्रक्रिया होनी अभी बाकी है। यहाँ 24 लोकसभा क्षेत्रों को जिलों में बदला जा रहा है। विशाखापत्तनम में अराकू लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है जिसे दो जिलों में विभाजित किया जाएगा। नए जिलों के नाम (Andhra Pradesh New Districts) - मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोना सीमा, एलुरु, एनटीआर, बापटिया, पलनाडु, नंदयाल, श्री सत्यसाई, अन्नामय्या, श्री बालाजी हैं।

जानकारी के लिए बता दे की आखिरी बार आंध्र प्रदेश में वर्ष 1979 में नया जिला बनाया गया था। उस वक्त आंध्र प्रदेश अविभाजित था। 1979 में "विजयनगरम" जिला बनाया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :