
स्नैपडील ने अनूप विकल को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया |
0000-00-00 : ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील ने 20 अक्टूबर 2015 को अनूप विकल को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया। विकल ने आकाश मूंधरा का स्थान लिया, जिन्होंने अक्टूबर 2015 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। स्नैपडील में नियुक्ति के पूर्व अनूप विकल एयरसेल में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के पद पर कार्यरत थे। उससे पहले वे इंडिगो ग्रुप में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं आईटी प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। अनूप विकल एनआईटी, सूरत से मैकेनिकल इंजीरियरिंग में स्नातक है। उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की।