
International Epilepsy Day : 2nd Monday in February
2022-02-14 : हाल ही में, 14 फरवरी 2022 को पूरी दुनिया में अंतराष्ट्रीय मिर्गी दिवस (International Epilepsy Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष फरवरी महीने के दुसरे सोमवार (2nd Monday in February) को मनाया जाता है। मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें दिमाग की गतिविधि असामान्य हो जाती है। और रोगी एक तरह से बेहोश सा हो जाता है। और एक रिपोर्ट के अनुसार 10 में से लगभग 1 व्यक्ति को अपने जीवनकाल में मिर्गी का दौरा पड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि मिर्गी का दौरा आम है और किसी भी दिन आप इसकी चपेट में आ सकते हैं।
About Epilepsy (Mirgi) In Hindi :
मिर्गी एक ऐसी समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में प्रभावित कर सकती है। मिर्गी रोग से पीड़ित की स्थिति उस समय गंभीर हो सकती है, जब मिर्गी का दौरा आता है। इस रोग का कोई जोखिम वाला समूह नहीं है। इसका मतलब है कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी प्रभावित कर सकती है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि जेनेटिक, फैमिली हिस्ट्री, स्ट्रोक आदि मिर्गी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
Epilepsy Symptoms In Hindi :
# अचानक बेहोश होना
# शरीर में कंपन होना, चेहरे की मांसपेशियों में खिंचाव तथा जकडऩ
# हाथ पैरों में अनियंत्रित झटके आना
# सनसनी या सूनापन तथा सुई चुभने जैसा आभास होना
# दांतों का चिपक जाना
# मुंह से झाग आना
# दौरे के समय आंखों या चेहरे का टेढ़ापन
Epilepsy Causes In Hindi :
# सर में लगी चोट
# ब्रेन ट्यूमर
# स्ट्रोक
# आनुवंशिकी या जन्मजात विकृति
# सिर पर बोझ उठाना
# ज्यादा चिंता, क्रोध, दुख, तनाव लेना
Epilepsy Diagnosis In Hindi :
# एक न्यूरोलॉजीस्ट डॉक्टर से मिले
# कभी भी तनाव ना ले
# हमेशा बताई गयी दवाइयां ले
# भरपूर नींद ले
# शराब का सेवन ना करें
# ज्यादा तेज रोशनी से बचें
# ब्लड प्रेशर के स्तर पर ध्यान रखें