
India’s First E-Waste Eco-Park : दिल्ली में बनाया जाएगा
2022-03-01 : हाल ही में, दिल्ली सरकार ने ई-वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली में ई-वेस्ट इको पार्क बनाने का ऐलान किया है। पाठकों को बता दे की यहाँ दिल्ली में भारत का सबसे पहला ई-वेस्ट इको पार्क (India’s First E-Waste Eco-Park) का निमार्ण होगा। और इस 20 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाले ई-वेस्ट इको पार्क में रोजाना निकलने वाले दो लाख टन ई-कचरे का निपटारा होगा।
About India’s First E-Waste Eco-Park :
# यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको-पार्क स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा।
# यहां इनफॉर्मल सेक्टर के ऑपरेटरों को फॉर्मल री-साइकिलिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
# ई-वेस्ट को चैनलाइज करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
# यह संगठित क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल ई-कचरा पुनर्चक्रण के लिए एक माध्यम बनेगा।