
‘प्रो. दीपक धर’ बने Boltzmann Medal से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय
2022-03-02 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार IIT कानपुर के पूर्व छात्र प्रो. दीपक धर (Prof Deepak Dhar) को वर्ष 2022 के लिए बोल्ट्जमान पदक (Boltzmann Medal) से नवाजा जायेगा। पाठकों को बता दे की इसके साथ ही यह पदक प्राप्त करने वाले प्रो. दीपक धर पहले भारतीय बन गए है। ध्यान रहे की प्रो. धर को यह पुरस्कार सांख्यिकी भौतिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।
About Boltzmann Medal :
स्टैटफिस सम्मेलन में इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (IUPAP) की ओर से सांख्यिकी भौतिकी पर हर तीन साल में यह पदक प्रदान किया जाता है।
About Prof Deepak Dhar :
# प्रो. धर ने 1970 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक किया है.
# उन्होंने वर्ष 1972 में IIT कानपुर से फिजिक्स में एमएससी की पढ़ाई की है।
# फ़िलहाल प्रो. दीपक भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे में कार्यरत हैं।