
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर “शेन वार्न” का 52 वर्ष की उम्र में निधन
2022-03-04 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे शेन वार्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। बता दे की इस महान स्पिनर ने वर्ष 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के "माइक गेटिंग" को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Shane Warne Bowling) कही जाती है। वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है।
Shane Warne Cricket Career :
# 13 सितंबर, 1969 को जन्में शेन वॉर्न ने 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।
# इन्होने 145 टेस्ट मैचों के में 708 विकेट चटकाए।
# वार्न ने ऑस्ट्लिया के लिए 194 वनडे खेले जिनमे 293 विकेट अपने नाम किए।
# वॉर्न ने 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।
# वॉर्न ने IPL में पहली बार कप्तानी की और पहले ही सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैम्पियन बनाया था।