
‘विद्या बालन’ बनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की नई ब्रांड एंबेसडर
2022-03-07 : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की अभिनेत्री यहाँ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के #DoTheSmartThing चैंपियन को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। ध्यान रहे की भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस भारत के अग्रणी बिजनेस ग्रुप भारती और वित्तीय सुरक्षा एवं संपत्ति प्रबंधन में दुनिया के अग्रणी संगठनों में से एक एक्सा का एक संयुक्त उद्यम है।
वर्तमान में पराग राजा भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के MD & CEO है। यह भी ध्यान दे की भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी।