
‘प्रभा नरसिम्हन’ बनी Colgate Palmolive (India) की नई CEO
2022-03-12 : हाल ही में, कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive India) ने हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की पूर्व एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रभा नरसिम्हन (Prabha Narasimhan) को अपना नया MD & CEO नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की प्रभा यहाँ इस पद पर "राम राघवन" का स्थान लेंगी। ध्यान रहे की नरसिम्हन दूसरी ऐसी सीईओ हैं, जिन्हें कोलगेट ने HUL से हायर किया है। कंपनी के मौजूदा चेयरमैन "मुकुल देवरस" भी HUL में रह चुके हैं।
About Prabha Narasimhan :
# नरसिम्हन ने IIM-बैंगलोर और फिर बाद में मेलबर्न बिजनेस स्कूल से मैनेंजमेंट की पढ़ाई की है।
# 48 वर्ष की प्रभा को कंज्यूमर मार्केटिंग के क्षेत्र में 23 साल का अनुभव है।
# इससे पहले प्रभा नरसिम्हन ब्यूटी, पर्सनल केयर और रिफ्रेशमेंट सहित कई कैटेगरी में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं।
# उन्होंने HUL में 15 साल तक काम किया है।