
Miss World 2021 : पोलैंड की “कैरोलिना बिलाव्स्का” ने जीता ताज
2022-03-17 : हाल ही में, पोलैंड की सुंदरी करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने Miss World 2021 का ख़िताब जीता है। पाठकों को बता दे की यहाँ प्यूर्टो रिको में आयोजित हुई 70वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अमेरिकन सुंदरी श्री सैनी फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की ओलिविया येस सेंकड रनर अप रही हैं। इससे पहले मिस वर्ल्ड 2021 की घोषणा 17 दिसंबर 2021 को की जानी थी, लेकिन Covid-19 के चलते इसे 16 मार्च को किया गया।
About Karolina Bielawska In Hindi :
# मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने वाली कैरोलीना पेशे से मॉडल हैं।
# वे अभी मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं।
# करोलिना स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग की शौकीन हैं।
# करोलिना टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद करती हैं।