Forgot password?    Sign UP
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी “एशले बार्टी” ने टेनिस खेल से लिया सन्यास

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी “एशले बार्टी” ने टेनिस खेल से लिया सन्यास


Advertisement :

2022-03-23 : हाल ही में, महिला टेनिस में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने टेनिस खेल से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एश्ले का यह फैसला महज 25 वर्ष की उम्र में लिया है। वह 117 हफ्तों से महिलाओं की वर्ल्ड रैंकिंग्स में नंबर-1 की कुर्सी पर थीं। फिलहाल दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वितेक रैकिंग्स के अंकों के मामले में बार्टी से काफी पीछे हैं और लगता नहीं कि अगले कुछ वर्षों तक उनको चैलेंज करना किसी के लिए आसान होता।

ध्यान रहे की एश्ले ने टेनिस के अलावा क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में 9 मैच खेले जिनमे उन्होंने कुल 68 रन बनाए थे। अभी कयास लगाए जा रहे है की एश्ले एक बार फिर से बल्ला अपने हाथ में थाम सकती है।

Ashleigh Barty Records :



⦿ एशले बार्टी महिला डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सबसे ज्यादा वक्त तक लगातार नंबर पर रहने वाली दुनिया की चौथी महिला खिलाड़ी हैं।

⦿ एशले बार्टी के नाम तीन ग्रैंड स्लैम खिताब भी दर्ज हैं।

⦿ उन्होंने साल 2019 में फ्रेंच ओपन, साल 2021 में विंबलडन तथा उसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

⦿ उन्होंने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर के दौरान कुल 305 मुकाबले खेले जिनमें से उन्होंने 102 में जीत दर्ज की।

⦿ उन्होंने 200 युगल मुकाबलों में से 64 में जीत दर्ज की।

Provide Comments :


Advertisement :