Forgot password?    Sign UP
‘हिसाशी टेकुची’ बने Maruti Suzuki India के नए MD & CEO

‘हिसाशी टेकुची’ बने Maruti Suzuki India के नए MD & CEO


Advertisement :

2022-03-25 : हाल ही में, भारत की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी इंडिया ने हिसाशी ताकेयूची (Hisashi Takeuchi) को अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की ताकेयुची यहाँ 01 अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे। और वह यहाँ इस पद पर "केनिची आयुकावा" का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो रहा है।

About Maruti Suzuki India :



⦿ इसे मारुति और इसके पूर्व में मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

⦿ यह संगठन भारत में मोटर निर्माता है।

⦿ यह जापानी मोटरगाडी एवं मोटरसाईकिल निर्माता सुजुकी की एक सहायक कंपनी है।

⦿ मारुती सुजुकी की शुरुआत साल 1982 में गुरुग्राम से की गयी थी।

Provide Comments :


Advertisement :