
‘शशि सिन्हा’ बने BARC India के नए अध्यक्ष
2022-03-29 : हाल ही में, शशि सिन्हा (Shashi Sinha) को भारत में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था Broadcast Audience Research Council - BARC इंडिया का नया चेयरमैन चुना गया है। जानकारी के लिए बता दे की सिन्हा यहाँ इस पद पर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के एमडी व सीईओ "पुनीत गोयनका" का स्थान लेंगे।
About Shashi Sinha :
⦿ शशि सिन्हा पूर्व में ‘ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन‘ (ABC) के चेयरमैन और ‘ऐड क्लब’ (Ad Club) के प्रेजिडेंट रह चुके हैं।
⦿ वह प्रतिष्ठित ‘फेसबुक इंडिया क्लाइंट काउंसिल’ (Facebook India Client Council) के मानद सदस्य भी हैं।
⦿ वह ‘मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल’ (MRUC) के चेयरमैन भी हैं।
About BARC India :
⦿ यह ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया भारतीय प्रसारकों, विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन और मीडिया एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों द्वारा स्थापित एक संयुक्त उद्योग निकाय है।
⦿ इसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी।
⦿ इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
⦿ वर्तमान में BARC India के CEO "नकुल चोपड़ा" है।