
‘विकास कुमार’ बने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक
2022-04-02 : हाल ही में, दिल्ली सरकार ने विकास कुमार (Vikas Kumar) को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की कुमार की यह नियुक्ति आगामी 5 वर्षों के लिए की गयी है। वर्तमान में विकास डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं। ध्यान रहे की विकास कुमार भारतीय रेल सेवा के 1988-बैच के अधिकारी हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बारें में :
⦿ DMRC की फुल फॉर्म Delhi Metro Rail Corporation है।
⦿ भारत सरकार और दिल्ली सरकार ने संयुक्त रूप से 3 मई 1995 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की स्थापना की थी।
⦿ DMRC एक केंद्र-राज्य के Ownership वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जो Delhi metro का संचालन करती है।