
India’s First Green Hydrogen Pilot Plant : असम में शुरू हुआ
2022-04-21 : हाल ही में, असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 99.999 प्रतिशत शुद्ध हरित हाइड्रोजन के निर्माण में सक्षम एक पायलट संयंत्र को शुरू किया है। पाठकों को बता दे की यह भारत में इस तरह का पहला (India’s First Green Hydrogen Pilot Plant) संयंत्र है। यहाँ प्रति दिन 10 किलोग्राम गैस उत्पादन की स्थापित क्षमता वाले पायलट संयंत्र को देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले तेल अन्वेषक ने अपने जोरहाट पंप स्टेशन पर तीन महीने के रिकॉर्ड समय में चालू किया गया है।
भविष्य में उम्मीद है की ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन 10 किलो प्रतिदिन से बढ़ाकर 30 किलो प्रतिदिन हो जाएगी। वैसे यहाँ हरित हाइड्रोजन का उत्पादन मौजूदा 500 किलोवॉट सौर संयंत्र द्वारा 100 किलोवॉट अनियन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (AEM) इलेक्ट्रोलाइजर संरचना का उपयोग करके उत्पन्न बिजली से किया जाएगा।