
‘अजय कुमार सूद’ बने PM मोदी के प्रधान वैज्ञानिक सलाहाकार
2022-04-23 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने अजय कुमार सूद (Ajay Kumar Sood) को सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की अजय प्रधानमंत्री के लिए विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष सलाहकार परिषद के सदस्य हैं,उन्हें पीएसए के पद पर आगामी तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। वह यहाँ इस पद पर "विजय राघवन" का स्थान लेंगे।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के बारें में :
◉ पीएसए के कार्यालय का काम विज्ञान,प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को व्यावहारिक एवं उद्देश्य पर सुझाव देना है।
◉ इसका लक्ष्य सरकारी विभागों, संस्थानों और उद्योग के साथ साझेदारी में अहम आधारभूत ढांचे, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना है।
About Ajay Kumar Sood :
◉ अजय का जन्म 26 जून, 1951 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।
◉ प्रोफेसर सूद ने चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय में 1972 में मास्टर डिग्री के साथ अपनी उच्च शिक्षा पूरी की।
◉ उन्होंने 1982 में भारतीय विज्ञान संस्थान से भौतिकी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और सक्रिय रूप से इसमें शामिल रहे है।
◉ प्रोफेसर सूद, अपने 25 साल के लंबे अकादमिक करियर के अलावा, वैज्ञानिक हलकों में क्वांटम सामग्री और सॉफ्ट कंडेंस्ड मैटर में अग्रणी शोध के लिए जाने जाते हैं।