
पाकिस्तान ने पूर्व जनरल "नासिर खान जंजुआ" को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया |
0000-00-00 : पाकिस्तान सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जंजुआ को पाकिस्तान का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया। जंजुआ की नियुक्ति से सुरक्षा मामलों और भारत से निपटने में ताकतवर सेना की बढ़ती पकड़ का पता चलता है। जंजुआ ने सरताज अजीज की जगह ली है जो अब विदेश मामलों पर ध्यान देंगे।
जंजुआ की नियुक्ति की पुष्टि कर दी गई है और उनका दर्जा राज्य मंत्री के बराबर होगा। जंजुआ अक्टूबर 2015 की शुरूआत में बलूचिस्तान के क्वेटा में स्थित सेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अब तक 86 साल के अजीज संघीय मंत्री के दर्जे के साथ एनएसए के साथ-साथ विदेश मामलों के सलाहकार का भी पद संभाल रहे थे। जंजुआ की नियुक्ति से देश के सुरक्षा मामलों पर सेना की पकड़ बढ़ेगी।