
Madrid Open 2022 : ‘कार्लोस अल्काराज़’ बने पुरुष एकल ख़िताब के विजेता
2022-05-10 : हाल ही में, स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz Garfia) ने मैड्रिड ओपन (Madrid Open 2022) के पुरुष एकल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर ख़िताब अपने नाम किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की यह कार्लोस का साल का चौथा खिताब है। इससे पहले वह मियामी, रियो डि जेनेरियो और बार्सिलोना में विजेता रहे थे।
वहीँ महिला वर्ग की बात करें तो ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर (Ons Jabeur) ने यह ख़िताब जीता है। और इसके साथ ही वह WTA 1000 इवेंट जीतने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी बन गई है।