
तमिलनाडु बना मिड डे मील के साथ सरकारी स्कूलों में नाश्ता देने वाला भारत का पहला राज्य
2022-05-11 : हाल ही में, तमिलनाडु राज्य सरकार ने अपने सरकारी स्कूल के बच्चों को मिड डे मील के साथ नाश्ता भी देने का ऐलान किया है। इस प्रकार तमिलनाडु ऐसा भारत का पहला राज्य बना है। बता दे की यह विशेष पोषण योजना राज्य में कुपोषित बच्चों की खतरनाक प्रवृत्तियों पर सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य अध्ययन पर आधारित है। इस योजना का उद्देश्य - छह साल से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए और कुपोषण को दूर करना है।
एक सरकारी अध्ययन में दिखाया गया था कि बहुत से बच्चे नाश्ता छोड़ रहे थे। उनमें से ज्यादातर न केवल दूर स्कूल होने की वजह से बल्कि घर पर दुख और कठिनाइयों के लिए भी नाश्ता करने से चूक जाते हैं। ध्यान रहे की राज्य में यह योजना कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए शुरू की गयी है।