
India’s First Biogas EV Charging Station : मुंबई शहर में शुरू हुआ
2022-05-12 : हाल ही में, मुंबई में हाजी अली के पास भारत का पहला बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (India’s First Biogas EV Charging Station) शुरू किया गया। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की यह स्टेशन मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और एयरोकेयर द्वारा संयुक्त रूप में शुरू किया गया है। इसकी खासियत ये है की यह घरेलू कचरे से 220 यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।
जैसा की वर्तमान समय में भारत समेत पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें एक बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। इसलिए पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक गाडियां खरीदने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है। लेकिन अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिग करने के लिए सुविधाओं की कमी की वजह से ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल कम करते नजर आते हैं। इसका सीधा सा समाधान है अगर चार्जिंग प्वाइंट बढ़ा दिए जाते हैं तो यकीनन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल भी बढ़ेगा।