
‘शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान’ बने UAE के नए राष्ट्रपति
2022-05-16 : हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नए राष्ट्रपति बने है। जैसा की हमने आपको पहले भी अवगत कराया है देश के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक 73 वर्षीय "शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान" का निधन हो जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। ध्यान रहे की यहाँ 61 वर्षीय "शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान" देश के अब तक के तीसरे राष्ट्रपति बने है।
About Mohammed bin Zayed Al Nahyan :
◉ वह UAE के सैन्य बलों के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर हैं।
◉ इन्होने ब्रिटेन की रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से ग्रेजुएशन किया है।
◉ और इन्हें नवंबर 2003 में उनके पिता जायेद बिन सुल्तान ने अबू धाबी का उप युवराज नियुक्त किया था।
◉ वह पिता की मौत के बाद 2004 में वे अबू धाबी के युवराज बने थे।
◉ यह भी ध्यान रहे की वह अबु धाबी के 17वें अमीर यानी शासक होंगे।