
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना स्टाफ के उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया |
0000-00-00 : वाइस एडमिरल करमबीर सिंह (एवीएसएम) ने 31 अक्टूबर 2015 को नौसेना स्टाफ (सीसीएनएस) के उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने वाइस एडमिरल आर के पटनायक (पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम) का स्थान लिया जिन्होंने भारतीय नौसेना में 38 वर्ष की गौरवपूर्ण सेवाएं प्रदान कीं। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, महाराष्ट्र स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं। वे जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना से जुड़ने के बाद 1982 में हेलीकॉप्टर पायलट बने। उन्हें चेतक, कमोव-25 व कमोव-28 एंटी सबमरीन वारफेयर हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव प्राप्त है।
उन्होंने डीएसएससी, वेलिंग्टन, कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, करनजा से स्नातक किया। 35 वर्ष के अपने कार्यकाल में एडमिरल ने भारतीय तटरक्षक बल जहाज चांदबीबी, मिसाइल वाहक पोत विजयदुर्ग को निर्देशित किया तथा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक को अपनी सेवाएं दी। तथा वे पश्चिमी बेड़े में बेड़ा संचालक अधिकारी के तौर पर भी कार्यरत रहे हैं। उन्होंने नेवल एयर स्टाफ के संयुक्त निदेशक, कैप्टन एयर व नेवल एयर स्टेशन कुंजाली के कार्यवाहक अधिकारी के पदों पर भी कार्य किया है। फ्लैग रैंक में पदोन्नति के बाद वह पूर्वोत्तर नौसेना कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ रहे। वाइस एडमिरल के पद पर रहते हुए वे सीबर्ड परियोजना के महानिदेशक रहे हैं। उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।