सानिया मिर्ज़ा-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन ख़िताब जीता |
0000-00-00 : सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने 1 नवम्बर 2015 को सिंगापुर बीएनपी परिबास डब्ल्यूटीए फाइनल का युगल ख़िताब जीता। शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त गर्बिने मुगुरुजा एवं कार्ला सुआरेज की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराया। सानिया मिर्ज़ा एवं हिंगिस की इस जोड़ी ने इस सत्र में यह नौंवी ट्रॉफी जीती है। उनके अन्य आठ टाइटल हैं, वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन, गुआंगज़ो, वुहान एवं चाइना ओपन। पाठको को बता दे की इससे पहले सानिया ने वर्ष 2014 में यह टूर्नामेंट ज़िम्बाब्वे की खिलाड़ी कारा ब्लैक के साथ जीता था। इसके अतिरिक्त एग्निएस्का रदवांस्का ने 6-2, 6-3 से चेक पेट्रा क्वितोवा को हराकर सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गये डब्ल्यूटीए का ख़िताब जीता।