Forgot password?    Sign UP
 हास्य अभिनेता

हास्य अभिनेता "जिमी मोरालेस" ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : पूर्व टीवी हास्य अभिनेता जिमी मोरालेस ने 25 अक्टूबर 2015 को ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए। वे अपना कार्य भार 14 जनवरी 2016 से संभालेंगे। राष्ट्रपति पद के इस चुनाव में मोरालेस ने 67 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त कर जीत हासिल की। दूसरी ओर पूर्व प्रथम महिला सांद्रा टोरेस को 33 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।

नेशनल कन्वर्जेंस फ्रंट द्वारा 2015 में मोरालेस को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। प्रारंभ में उन्हें एक बाहरी व्यक्ति माना जाता था लेकिन चुनाव के प्रथम दौर में उन्होंने क्वालीफाई किया और राष्ट्रपति उम्मीदवार के दौड़ में शामिल हो गए। राष्ट्रवादी मोरालेस ने मौत की सजा और गर्भपात का विरोध करते हुए ना भ्रष्टाचार ना चोरी का नारा दिया जिसने आम जनता को प्रभावित किया।

Provide Comments :


Advertisement :