
दिल्ली सरकार ने “हरिजन” शब्द की जगह “डॉ अम्बेडकर” लेने का फैसला किया
2022-06-04 : हाल ही में, दिल्ली सरकार ने “हरिजन” शब्द को बैन करते हुए किसी भी कॉलोनी या मोहल्ले का नाम रखने के लिए “डॉ अम्बेडकर” शब्द को काम में लेने का निर्णय लिया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली हरिजन शब्द पर रोक लगाने वाला भारत का पहला राज्य बना है।
वैसे कई लोगों का मानना है की हरिजन शब्द आक्रामक और अपमानजनक है। लेकिन अब इस फैसले के बाद दिल्ली में सड़कों, कॉलोनियों, मोहल्लों, क्लीनिक सभी जगहों से हरिजन शब्द को जल्द ही हटाकर डॉ. अम्बेडकर किया जाएगा।