Forgot password?    Sign UP
‘ए मणिमेखलाई’ बनी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नई प्रबंध निदेशक

‘ए मणिमेखलाई’ बनी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नई प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2022-06-06 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने ए मणिमेखलाई (A Manimekhalai) को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की मणिमेखलाई यहाँ इस पद पर "राजकिरण राय जी" का स्थान लेंगी। आप यह भी ध्यान रखे की यूनियन बैंक की प्रबंध निदेशक (MD) बनने वाली "ए मणिमेखलाई" प्रथम महिला है।

इससे पहले "ए मणिमेखलाई" केनरा बैंक की कार्यकारी निदेशक थी और इसके अलावा वह विजया बैंक की महाप्रबंधक के साथ बैंगलोर उत्तर क्षेत्र की प्रमुख भी रह चुकी हैं। इन सबके अलावा अन्य नवनियुक्ति की बात करें तो स्वरूप कुमार साहा को पंजाब एंड सिंध बैंक का प्रमुख नियुक्त किया है।

ध्यान रहे की स्वरूप कुमार साहा (Swarup Kumar Saha) पंजाब एंड सिंध बैंक प्रमुख के तौर पर इस पद पर "एस कृष्णन" का स्थान लेंगे। कलकत्ता विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक श्री साहा ने वर्ष 1990 में तत्कालीन ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में अपने बैंकिंग कैरियर की शुरुआत की थी।

Provide Comments :


Advertisement :