Forgot password?    Sign UP
‘आलोक कुमार चौधरी’ बने SBI के नए प्रबंध निदेशक

‘आलोक कुमार चौधरी’ बने SBI के नए प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2022-06-08 : हाल ही में, आलोक कुमार चौधरी (Alok Kumar Choudhary) को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की आलोक फ़िलहाल SBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर थे। यहाँ वह इस पद पर "अश्विनी भाटिया" का स्थान लेंगे। इस अनुसार अब आलोक कुमार का दो साल का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त होगा।

ध्यान रहे की आलोक कुमार की नियुक्ति के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चार मैनेजिंग डायरेक्टर हो गए। इन चारों के ऊपर चेयरमैन दिनेश खारा हैं। आलोक कुमार के अलावा सीएस सेट्टी, स्वामीनाथन जानकीराम और अश्विनी कुमार तिवारी बैंक के तीन अन्य मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यहाँ सीएस सेट्टी के पास रिटेल बैंकिंग की जिम्मेदारी है। वहीँ स्वामीनाथन के पास स्ट्रेस्ड असेट की जिम्मेदारी है और अश्विनी तिवारी के पास इंटरनेशनल बैंकिंग की जिम्मेदारी है।

About Alok Kumar Choudhary :



◉ अशोक कुमार चौधरी 1987 में एसबीआई में Probationary officer के रूप में काम शुरू किया था।

◉ अशोक कुमार चौधरी 3 दशकों से एसबीआई के साथ जुड़े हैं।

◉ बैंक के साथ अपने 32 साल के करियर के दौरान उन्होंने अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :