
कनाडा बना प्रत्येक सिगरेट पर चेतावनी छापने वाला दुनिया का पहला देश
2022-06-14 : हाल ही में, कनाडा दुनिया का पहले ऐसा देश बना है जिसने अब प्रत्येक सिगरेट पर चेतावनी छापने का निर्णय लिया है। आपको बता दे की इस पहल का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू की लत से मुक्त करना है। क्योंकि तंबाकू उत्पादों के पैकेट पर लिखी चेतावनी पर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी वजह से इस उम्मीद से यह नया कदम उठाया गया है। यहाँ अब हर सिगरेट पर मैसेज लिखा जाएगा की "हर कश में जहर है"।
वैसे कनाडा में पिछले कुछ सालों में धूम्रपान की दर में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले महीने जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कनाडा के 10% लोग नियमित रूप से धूम्रपान करते हैं। सरकार 2035 तक इस दर को आधा करने की कोशिश में है।