
‘गुस्तावो पेट्रो’ बने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति
2022-06-21 : हाल ही में, कोलंबिया में वामपंथी नेता "गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro)" ने देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में तीसरे प्रयास में पेट्रो को यहाँ 50.48 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रोडोल्फो हर्नांडेज को 47.26 प्रतिशत वोट मिले। ध्यान रहे की यह चुनाव ऐसे समय में हुआ है जब कोलंबिया बढ़ती असमानता, मुद्रास्फीति और हिंसा जैसी परेशानियों से जूझ रहा है।
गौरतलब है कि Covid-19 महामारी ने कोलंबिया के गरीबी-विरोधी प्रयासों को कम से कम एक दशक पीछे धकेल दिया है। यहाँ के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि कोलंबिया के 39 फीसदी लोगों ने पिछले वर्ष 89 अमेरिकी डॉलर (USD) प्रति माह से कम आय में गुजर-बसर किया है।
About Gustavo Petro In Hindi :
◉ इनका जन्म 19 अप्रैल 1960 को हुआ था।
◉ पेट्रो कोलंबिया के जाने-माने प्रगतिशील नेता हैं।
◉ 17 साल की छोटी उम्र में वह 19 अप्रैल मूवमेंट (M-19) विद्रोही समूह के सदस्य बन गये थे।
◉ वर्ष 2002 में वह निचले सदन के लिए चुन लिए गये थे।
◉ फिर साल 2006 में सीनेट के लिए वह फिर से चुन लिए गये।
◉ इसके बाद साल 2011 में उन्हें राजधानी बोगोटा के मेयर के तौर पर चुना गया था।
◉ और साल 2018 में दूसरे दौर में ड्यूक से चुनाव हार जाने के बाद वह फिर से सीनेट में लौट आये थे।