Forgot password?    Sign UP
‘दिनकर गुप्ता’ बने NIA के नए प्रमुख

‘दिनकर गुप्ता’ बने NIA के नए प्रमुख


Advertisement :

2022-06-24 : हाल ही में, 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह को वाईसी मोदी के रिटायरमेंट के बाद पिछले साल मई में NIA का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इस नई नियुक्ति के अनुसार अब दिनकर गुप्ता इस पद पर 31 मार्च 2024 तक रहेंगे।

इसके अलावा अन्य नवनियुक्ति में "स्वागत दास" को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे की दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं। और दास यहाँ इस पद पर 30 नवंबर, 2024 तक रहेंगे।

About NIA In Hindi :



◉ यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है।

◉ आतंकवाद रोधी इस एजेंसी का गठन मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद किया गया था।

◉ यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है।

◉ NIA Full Form : National Investigations Agency

About IPS Dinkar Gupta :



◉ दिनकर गुप्ता को 1992 और 1994 में दो पुलिस वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है।

◉ इन्हें वर्ष 1999 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा ब्रिटिश शेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया था।

◉ इन्होने इससे पहले जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल कार्य किया है।

Provide Comments :


Advertisement :