IPL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (COO) सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया |
0000-00-00 : इन्डियन प्रीमियर लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमन ने 3 नवम्बर 2015 को पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में रमन की भूमिका भी संदेह के घेरे में थी। इसके बाद जब जस्टिस लोढ़ा समिति ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स को दो वर्ष के निलंबित किया था तथा इन फ्रेंचाइजियों से जुड़े गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर प्रतिबंध लगाया था।
उस वक्त रमन को भी गलत आचरण का दोषी पाया था, लेकिन उस वक्त उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस फैसले के तुरंत बाद शशांक मनोहर ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से मुलाकात कर सुंदर रमन के इस्तीफे की मांग की थी।