
हिमाचल प्रदेश बना वाणिज्यिक वाहनों को “इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम” से जोड़ने वाला पहला राज्य
2022-07-23 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। यहाँ राज्य सरकार ने सार्वजनिक वाहनों में महिलाओं एवं बच्चों की सहायता व सुरक्षा के लिए वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लांच किया है। जिसके अनुसार अब हर वाहन में सीट के पास एक पैनिक बटन लगाया जाएगा। किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति व खतरे में सवारी उस बटन को दबाकर सहायता पा सकती है।
ऐसे करेगा बटन काम :
जब कोई सीट के पास लगा बटन दबा देगा तो सीधा संदेश कंट्रोल रूम में जाएगा और वहां से सीधे स्थानीय पुलिस थाना में भी इसकी सूचना चली जाएगी। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले निर्भया कांड के बाद साल 2017 में केंद्र द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद परिवहन विभाग ने वाणिज्यिक वाहनों के पंजीकरण के लिए वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य कर दिया था।