
मध्यप्रदेश का बुरहानपुर बना ‘हर घर जल’ प्रमाणित भारत का प्रथम जिला
2022-07-26 : हाल ही में, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर भारत का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां "हर घर जल" योजना प्रमाणित रूप से 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। इसका मतलब ये हुआ की इस जिले के हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 में हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "हर घर जल" योजना शुरू की थी।
जब ये यह योजना शुरू हुई है तब से तीन साल का समय लग गया किसी एक जिले को 100 प्रतिशत "हर घर जल" प्रमाणित होने के लिए। ध्यान रहे की जल जीवन मिशन या हर घर जल योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। इस योजना पर सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।