
‘कल्याण चौबे’ बने AIFF के नए अध्यक्ष
2022-09-03 : हाल ही में, पूर्व खिलाड़ी कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के नए अध्यक्ष बने है। आपको बता दे की ऐसा 85 साल के इतिहास पहली बार हुआ है जब ऐसा अध्यक्ष मिला जो पूर्व में खिलाड़ी रह चुके हैं। चौबे से पहले अध्यक्ष रहे प्रफुल्ल पटेल और प्रियरंजन दासमुंशी पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ थे।
ध्यान रहे की कल्याण चौबे बहुत कम उम्र में फुटबॉल से जुड़ गए थे। वह 1989-1995 तक टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) में ट्रेनिंग समूह के दूसरे बैच का हिस्सा थे। वह 1996 में देश के मशहूर क्लब मोहन बागान में शामिल हो गए। फिर वर्ष 2002 में उन्होंने जर्मनी के दूसरे डिवीजन की टीम कार्लजूर एससी और जर्मन क्लब वीएफआर हेइलब्रॉन के साथ ट्रेनिंग की थी। चौबे कई वर्षों तक भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
वह 1999 और 2005 में सैफ चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। कोलकाता में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के साथ चौबे ने कई घरेलू टूर्नामेंट जीते। वह 1999 में साउथ एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे।