Forgot password?    Sign UP
 भारतीय डाक विभाग द्वारा गोल्ड बांड योजना आरंभ किया गया |

भारतीय डाक विभाग द्वारा गोल्ड बांड योजना आरंभ किया गया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय डाक विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी गोल्ड बांड जारी का कार्य 6 नवम्बर 2015 से शुरू किया। यह योजना 25 नंवबर तक जारी रहेगी। बांड्स का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 नवम्बर 2015 को किया गया किन्तु जनता के लिए इसे 6 नवम्बर से उपलब्ध कराया गया। लोगों में बचत की योजनाओं को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा गोल्ड बांड योजना जारी की गयी। इसकी जमानत पर गोल्ड लोन देने वाली कंपनियां गोल्ड लोन दे सकती हैं। गोल्ड बांड के ब्याज की दरें सोने की प्रचलित कीमतों के आधार पर तय होंगी।

इस बांड का आरंभिक मूल्य 2684 रुपये प्रति ग्राम है, इसे न्यूनतम 2 ग्राम अधिकतम 500 ग्राम तक खरीदा जा सकता है। यह बांड 5, 10, 50, 100 ग्राम गोल्ड मूल्य वर्ग में पेपर डिमेट फॉर्म में भी उपलब्ध है। इसकी अवधि 8 साल है। गोल्ड बांड को पांचवें, छठे सातवें साल में बंद/भुनाया जा सकता है। बांड पर न्यूनतम रिटर्न 2.75% वार्षिक है।

Provide Comments :


Advertisement :