Forgot password?    Sign UP
 चेक गणराज्य ने रुस को हराकर फेड कप का खिताब जीता |

चेक गणराज्य ने रुस को हराकर फेड कप का खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : चेक गणराज्य ने 15 नवंबर 2015 को प्राग में रुस को 3-2 से हराकर वर्ष 2015 के फेड कप का खिताब जीता। चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने महिला एकल और फिर बारबरा स्त्रीकोवा के साथ युगल मैच जीतकर चेक गणराज्य को पांच वर्षों में चौथी बार टेनिस का फेड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्लिस्कोवा और स्त्रीकोवा की जोड़ी ने पांचवे युगल मैच में रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया पाविल्यूचेनकोवा और एलीना वेस्नीना को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। चेक गणराज्य ने पांच वर्षों में चौथी बार फेड कप का खिताब जीता। चेक गणराज्य की टीम अब तक कुल 9 बार फेड कप का खिताब जीत चुकी है।

फेड कप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :-

# फेड कप महिला टेनिस की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टीम प्रतियोगिता है।

# यह अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वर्ष 1963 में शुरू की गई थी।

# इस प्रतियोगिता को वर्ष 1995 तक फेडरेशन कप के नाम से जाना जाता था।

Provide Comments :


Advertisement :