वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र नारायण (Hemendra Narain) का निधन |
0000-00-00 : वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र नारायण का 16 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वरिष्ठ पत्रकार ने पटना में समाचार एजेंसी यूएनआई के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, नारायण विभिन्न समाचार पत्रों और समाचार एजेंसियों के साथ काम करते रहे। और उन्होंने पटना, शिलांग और लखनऊ में इंडियन एक्सप्रेस और स्टेट्समैन समाचार पत्र में विशेष संवाददाता के रूप में भी काम किया। नारायण ने वर्ष 1983 में नरसंहार पर लिपिबद्ध किताब, 25 इयर्स ऑन..... नेली स्टिल हंट्स सहित कई किताबें लिखी।