
बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा कारणों से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाई |
0000-00-00 : अभी कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले व हाल में भी इसका शक होने के बांग्लादेश सरकार ने 18 नवम्बर 2015 को फेसबुक, वाट्सएप्प एवं वाइबर पर रोक लगाने की घोषणा की। बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) ने विभिन्न टेलिकॉम सुविधा प्रदाताओं को सभी सेवाएं तुरंत बंद करने के लिए कहा है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा सलाउद्दीन कादर चौधरी एवं अली अहसान मोहम्मद मुजाहिद को फांसी की सज़ा दिए जाने के बाद जारी किया गया।
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अनुसार, इन सोशल मीडिया सेवाओं के जरिये अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देते थे। बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर रोक लगाया जाना नया नहीं है। इससे पहले 18 जनवरी 2015 को बीटीआरसी ने वाट्सएप्प, वाइबर, मायपीपल, लाइन एवं टैंगो को भी सुरक्षा कारणों के चलते प्रतिबंधित कर दिया था हालांकि यह रोक चार दिन बाद वापिस हटा दी गयी।