
गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं सीईसी आरके त्रिवेदी का निधन |
0000-00-00 : हाल ही में गुजरात के पूर्व राज्यपाल राम कृष्ण त्रिवेदी का लम्बी बीमारी के उपरांत लखनऊ में 19 नवम्बर 2015 को निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। त्रिवेदी 18 जून 1982 से 31 दिसम्बर 1985 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने भारतीय चुनावों में पहली बार वोटर आईडी कार्ड लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
राम कृष्ण त्रिवेदी के जीवनकाल के बारे में :-
# त्रिवेदी 26 फरवरी 1986 से 2 मई 1990 तक गुजरात के गवर्नर रहे।
# वर्ष 1943 में लोक सेवा में ज्वाइन करने के पश्चात् में लम्बे समय तक सेवारत रहे।
# उन्हें अक्टूबर 1980 को केंद्रीय विजिलेंस आयुक्त नियुक्त किया गया।