परमाणु सक्षम अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया |
0000-00-00 : हाल ही में भारत ने 27 नवम्बर 2015 को ओडिशा तट के परीक्षण रेंज से परमाणु सक्षम स्वदेशी मिसाइल अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप(व्हीलर द्वीप) स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड -4 से किया गया।
अग्नि-1 के बारे में मुख्य बातें :-
# अग्नि-1 का निर्माण डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला, उन्नत प्रणाली प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत द्वारा किया गया और इसे भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया।
# यह सतह से सतह मार करने वाली, एकल चरणीय और ठोस प्रणोदक मिसाइल है।
# इस मिसाइल का भार 12 टन है और यह 15 मीटर लंबी है जो एक टन से अधिक का पेलोड ले जाने में सक्षम है।
# इस मिसाइल को पहले ही सैन्य बाल में शामिल किया जा चुक है। विदित हो इससे पूर्व इस मिसाइल का सफल परीक्षण 11 सितंबर 2014 को व्हीलर द्वीप से किया गया था।