Forgot password?    Sign UP
 केंद्र सरकार ने 102 अमरुत शहरों के कायाकल्प के लिए 3120 करोड़ रु. के निवेश को मंजूरी दी |

केंद्र सरकार ने 102 अमरुत शहरों के कायाकल्प के लिए 3120 करोड़ रु. के निवेश को मंजूरी दी |


Advertisement :

0000-00-00 : शहरी विकास मंत्रालय ने अटल मिशन फॉर रिजुवेंशन एंड अर्बन ट्रांस्फोर्मेशन (अमरुत) के तहत 102 शहरों के बुनियादी कायाकल्प के लिए 26 नवंबर 2015 को 3120 करोड़ रुपए के निवेश की योजना को मंजूरी दे दी। अमरुत योजनाओं के तहत इन 102 चुनिंदा शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर जल आपूर्ति, सीवरेज नेटवर्क सेवाओं, पानी के निकास के लिए बड़ी नालियों, गैर मोटर चालित परिवहन और नागरिकों के लिए आवासों की उपलब्धता में वृद्धि होगी। और इसके अलावा एक अंतर-मंत्रालयी शीर्ष समिति ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्टेट लेबल एनुअल एक्शन प्लान्स के तहत हरियाणा के 18 अमरुत शहरों के लिए 438 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ में 9 अमरुत शहरों के लिए 573 करोड़ रुपए, तेलंगाना में 12 अमरुत शहरों के लिए 416 करोड़ रुपये, केरल के 9 अमरुत शहरों के लिए 588 करोड़ रुपए, और पश्चिम बंगाल के 54 अमरुत शहरों के लिए 1105 करोड़ रुपए के निवेश के लिए राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी प्रदान की।

निवेश योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है :-

# शीर्ष समिति ने संबंधित राज्य सरकारों द्वारा प्रस्तावित शहरों में विभिन्न बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए निवेश को मंजूरी दी है।

# शहरी विकास मंत्रालय परियोजना पर कुल अनुमोदित व्यय का 50 प्रतिशत जो 1540 करोड़ रुपए है, सहायता के रूप में प्रदान करेगा।

# 58 मिशन राज्यों में जल आपूर्ति परियोजनाओं में कुल निवेश 2,386 करोड़ रुपए किया जाएगा।

# 17 शहरों में सीवरेज परियोजनाओं के लिए 495 करोड़ रुपये के निवेश की मांग की गयी।

# कुल 106 करोड़ रुपए की लागत से 9 शहरों में पानी के बड़े नालों के निर्माण पर निवेश किया जाएगा।

# 9 शहरों में शहरी परिवहन पर 61 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है।

# लगभग 72 करोड़ रूपए सभी 102 शहरों में पार्कों और हरित विकास पर निवेश किया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :